अलविदा ले चुका है साल 2010. नए सपनों, नई उम्मीदों के साथ हम कदम रख चुके हैं नए साल में. लेकिन 2011 में आगे कदम बढ़ाने से पहले आज तक दिखा रहा है बीते साल के वो चार बड़े रहस्य से जिनसे जब पर्दा उठा तो देखने वाले हैरान रह गए. इन कहानियों और तस्वीरों में रहस्य रोमांच तो है ही भक्ति और आस्था भी कूट कूट कर भरी हुई है.