आज बाप्पा की पूजा का दिन है. उनके दर्शन कर आशीर्वाद लेने का दिन है. बुधवार को गणपति भक्त विधि विधान से करते हैं विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना. इस खास दिन पर हम आपको चार चमत्कारी धामों के दर्शन कराने आए हैं. ये बाप्पा के सबसे बड़े धामों में गिने जाते हैं. सबसे पहले चलते हैं महाराष्ट्र के मोरगांव जो है अष्टविनायक का पहला पड़ाव और जहां गणपति तीन आँखों से बरसाते हैं कृपा.