क्या आपने कभी लाल रंग में रंगे हनुमान के दर्शन किए हैं? या लाल रंग से संकटमोचन के श्रृंगार की बात आपने कभी सुनी? अगर नहीं तो हम आपको कराते हैं उज्जैन के लाल हनुमान के दर्शन. भक्त इन्हें गैबी हनुमान के नाम से भी पुकारते हैं. कहते हैं इनके इस दुर्लभ रूप के दर्शन मात्र से हर इच्छा पूरी हो जाती है.