अगर मोदक और लड्डू से प्रसन्न होने वाले बाप्पा चावल के चढ़ावे से हों प्रसन्न, सुनने में ये बात अजीब जरूर लगती है लेकिन बाप्पा के दरबार में ये चमत्कार दिखता है. झांसी में जहां भक्त लाल रंग के वस्त्र में एक नारियल और 100 ग्राम चावल बांधकर बप्पा को अर्पित कर दें तो उनकी हर मुराद पूरी हो जाती है.