विसर्जन के लिए गणपति बाप्पा की सवारी निकली. मुंबई समेत देशभर में सड़कों पर उमड़ा आस्था और भक्ति का सैलाब. लालबाग के राजा की शोभायात्रा मुंबई के हर हिस्से की करेगी सैर. कल सुबह चौपाटी में होगा प्रतिमा का विसर्जन.