कहते हैं सारे तीरथ बार-बार, गंगा सागर एक बार, मकरसंक्रान्ति का मौका हो तो गंगासागर में डुबकी लगाने से सारे पाप कट जाते हैं. कहते हैं कि एक डुबकी लगाने का मतलब सारे दुखों को दूर भगाना है.