जब बाप्पा की विशाल प्रतिमा पर दूध की धार गिरती है तो ये नजारा भक्तों को एक टक देखने पर मजबूर कर देता है. बैंगलुरू के बासावागुडी में बुल टेंपल में गणपति के एक ऐसे ही भव्य और अनोखे रूप के दर्शनों का सौभाग्य भक्तों को मिलता है.