मनचाहे जीवनसाथी का वरदान देकर गणपति बसाते हैं आपका घर-संसार. जी हां, अगर आप भी चाहते हैं जल्द विवाह का वरदान तो चलिए हमारे साथ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, जहां दीवार पर सिक्का चिपकाकर भक्त मांगते हैं, मुराद और जिन भक्तों का सिक्का दीवार पर चिपक गया तो माना जाता है कि बाप्पा ने उन भक्तों की प्रार्थना सुन ली है.