शादी ब्याह हो या कोई और शुभ काम, या फिर घर में आए कोई नन्हा मेहमान, विघ्नहर्ता गणपति के आशीर्वाद के बिना हर खुशी अधूरी रहती है. पर, कैसा हो अगर गणेश जी खुद आपके घर आकर, आपकी खुशियों में शामिल हो जाएं. यकीन करना मुश्किल जरूर है लेकिन ये संभव है.