आज धर्म में बाप्पा के एक ऐसे रूप के दर्शन होंगे जो प्रकृति की गोद में बसा है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के आंजर्ले गांव में कडया वरील श्री गणेश की. सुनने में बाप्पा का ये नाम थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन स्थानीय भाषा में कडया का अर्थ होता है पहाड़ी की चोटी और अपने नाम के अनुरूप गणपति का ये मंदिर पहाड़ी की चोटी पर ही स्थित है.