दूर्वा, फूल, लड्डू और भोग से नहीं बल्कि उज्जैन के महाकाल परिसर में विराजमान गणपति के सामने भक्त धागे से मुराद मांगते हैं. उज्जैन में विराजमान सिद्धिविनायक का अनोखा संसार है. यहां भक्त धागा बांधकर ही नहीं, बल्कि अपने हाथ में धागा बंधवाकर भी मन्नत मांगते हैं.