गणेश विघ्नहर्ता हैं. विघ्न चाहे जिस तरह का भी हो, गणपति सभी विघ्नों को हर लेते हैं. अगर ये विघ्न-बाधाएं आपकी नौकरी की राह में कांटे  बिछा रही हों, तो भी विनायक के आशीष से उन्हें दूर किया जा सकता है.