इस शनिवार का दिन बेहद विशेष और फलदायी है, क्योंकि पूरे पांच साल बाद आई है वो महासंकटहर चतुर्थी जब गणपति दिल खोलकर देंगे वरदान. वे खोल देंगे धन का भंडार. यही नहीं, शनिदेव भी हो जाएंगे गणपति के आगे नतमस्तक. जानिए, कैसे एक छोटी-सी पूजा से बप्पा और शनिदेव हो सकते हैं प्रसन्न.