महादेव के कई रूप आपने देखे होंगे, लेकिन धर्म में दर्शन कीजिए उनके ऐसे रूप के, जिसमें दिखते हैं उनके आठ चेहरे. इन रूपों में न केवल शिव के संपूर्ण जीवन को देखा जा सकता है, बल्कि समस्त इच्छाओं को पूरा करने का आशीर्वाद भी पाया जा सकता है. ये हैं मंदसौर के अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव, जिन्हें मनोकामना के महादेव कहकर भी पुकारा जाता है.