एक ऐसी देवी जो देती हैं राजयोग का आशीर्वाद , एक ऐसा धाम जहां भक्त खाली झोली लेकर तो आते हैं लेकिन धन-दौलत का आशीर्वाद भर कर ले जाते हैं. बंगाल के हुगली जिले के कुन्नगर में राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी वास करती हैं. गरीबी , कर्ज की मार झेल रहे भक्तों के लिए मां का ये मंदिर किसी चमत्कार से कम नहीं है.लेकिन उससे पहले देखिए नवरात्रि के 8 वें दिन देशभर के मंदिरों में कैसे हो रही है पूजा.