scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: भविष्य की आहट देते हैं कुछ संकेत

धर्म: भविष्य की आहट देते हैं कुछ संकेत

धर्म होनी अनोहनी सब ईश्वर के हाथ में है. आने वाले पलों में क्या होगा ये कोई नहीं जानता है. लेकिन कुछ इशारे और कुछ आहट आने वाले पल का एहसास करा देते हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक भविष्य़ में घटने वाली हर छोटी या बड़ी घटना. होनी या अनहोनी की आहट का आने वाले पल का आभास करा देती है. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आहटों के बारे में जो शगुन या अपशकुन की निशानी है.हर संकेत कुछ कहता है. वो आपके आपके बारे में बताता है. ये तो आप हैं जो इन संकेतों को समझ नहीं पाते है और नुकसान उठाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप घर से किसी काम के लिए निकलें और आपके साथ कुछ अजीब सी घटना घट जाए. आपको समझ में ही ना आए कि ये हुआ क्या और क्यों हुआ. चलिए हम आपको कुछ अजीब सी घटने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं और उनका मतलब क्या है. ये समझाते हैं.

Advertisement
Advertisement