जी हां दो आंखें होने के बावजूद कोटा में नारायण कहलाते हैं एक आंख के भगवान. ये बात जब हमें पता चली तो हम इसकी कहानी जानने के लिए चल पड़े राजस्थान के कोटा में जहां विष्णु के रुप केशवराय भगवान की वो महिमा हमें देखने को मिली जिसका गवाह बनना किस्मत वालों को ही नसीब होता है.