भगवान क्षेत्रपाल का दिव्य रूप. इस रूप में शिव जैसे रौद्र स्वरूप है, तो वहीं भोलेभंडारी का भोलापन भी इसमें दिखता है, भक्तों के कल्याण को आतुर महादेव दिखते हैं तो वहीं अभयदान देने वाले औघड़दानी का अक्स भी इसमें दिखता है.