देवी करती हैं अग्निस्नान. इस बात पर भले ही आपको यकीन न आए लेकिन आंखो देखी भी कोई झुठला सकता है क्या. देखिए किस तरह ईडाणा देवी की ये मूर्ति आग की लपटों में घिरी हुई है लेकिन ये देवी का गुस्सा नहीं बल्कि उनका प्यार है. जी हां जब-जब ईडाणा देवी बहुत खुश होती है तो खुद बखुद ये लपटें उन्हें घेर लेती है. भक्त इसे देवी का अग्निस्नान कहते हैं.