हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. जैसी कि मान्यता है दिखे-अनदिखे 126 गंगा आज हरिद्वार की गंगा में मिल गई हैं और इसकी एक डुबकी में 143 नर्क के पाप को धो डालने की ताकत है. अगर आप हरिद्वार में हैं तब तो कोई बात ही नहीं लेकिन वहां नहीं भी हैं तो महसूस कीजिए इस महाकुंभ को. महसूस कीजिए उस मान्यता को जिसके मुताबिक पवित्र गंगा घाटों पर उतर रहे हैं- 33 करोड़ देवी-देवता.