सुखद, सुंदर और अत्यंत पावन. रंगबिरंग पुष्पों से मंडित है महिमा के वृक्ष. सिया-राम के मिलन के साक्षी है ये फुलवारी, जिसमें घुलती है सीता और रघुवीर की सुगंध. जिसमें सांस लेती है आस्था से भरे मन. जहां खिलते हैं श्रद्धा के फूल.