गुजरात में मां अंबे के मंदिर की हर बात अनोखी है. फिर चाहे मां के दर्शन-पूजन की प्रक्रिया हो या फिर उनके दरबार में बनने वाला भोग. अनोखी बात ये है कि यहां मां की न तो कोई तस्वीर है और न ही मूर्ति, यहां तो यंत्र पूजा का विधान है.
Gujrat: The story of ambaji temple