एक दीया, 5 दंडवत परिक्रमा और एक छोटी सी पूजा आपको दिला सकती है झूठे मुकदमों से हमेशा के लिए छुटकारा. ये चमत्कार दिखाते चित्रकूट के बजरंगबली, जिन्हें भक्त मुकदमों के महावीर नाम से पुकारते हैं. भक्तों का ये यकीन है कि हनुमान के दरबार में जिसने भी एक बार अर्जी लगा ली उसे दुखों से मुक्ति मिलने में देर नहीं लगती.