चित्रकूट में पर्ची के जरिए हनुमान देते हैं आशीर्वाद तो हरदोई में चिट्ठियों से पूरी होती है मुराद. चाहे बेटी की शादी हो या परीक्षा में पास होने की परेशानी या फिर पानी हो नई नौकरी, हरदोई के हनुमान के दर्शन मात्र से लग जाता है बेड़ापार. बस इसके लिए लिखनी होगी आपको एक चिट्ठी.