कोई उन्हें संकटमोचन कहता तो कोई भक्तों के महाभक्त. श्री राम के परम भक्त के जितने नाम हैं उतने ही रुप भी. आज हम मारुतिनंदन के उन रुपों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा या देखा होगा. तो चलिए शुरुआत करते हैं छतरपुर के लेटे हनुमान से.