भक्तों के दुख हरते हैं संकटमोचन ये तो आपने सुना ही होगा, महसूस भी किया होगा लेकिन अगर हम ये कहें कि आने वाली मुसीबत या संकट से भी आगाह करते हैं हनुमान. जी हां चित्रकूट में दिखता है बजरंगबली का एक ऐसा ही चमत्कारी रूप जो ये किसी विपदा के आने से पहले पसीने में डूब जाता है.