मंगलवार यानि पवनपुत्र हनुमान की आराधना का दिन....इस दिन मंदिर में भगवान को चोला औऱ सिंदूर चढ़ाकर आप आशीर्वाद तो लेते ही होंगे लेकिन हम आपको दर्शन कराएंगे हनुमान के कुछ ऐसे धाम के जहां रूद्रावतार हनुमान का किया जाता है शिव शंकर की तरह अभिषेक. तो सबसे पहले चलते हैं उज्जैन जहां होता है जल से अभिषेक.