अगर सिर्फ 21 मंगलवार हनुमान जी के दर्शन करें तो वे हो सकते हैं प्रसन्न. उनके प्रसन्न होने से आपकी नौकरी पक्की होगी, वो भी रेलवे की नौकरी. मंदसौर के लोगों की मानें, तो पवनपुत्र देते हैं भक्तों को नौकरी का वरदान. इसके लिए सच्ची श्रद्धा और भक्ति से करनी होती है उनकी पूजा.