आज भद्रकाली एकादशी है और बजरंगबली का दिन मंगलवार भी. पुराणों में भद्रकाली एकादशी का नाता है हनुमान के पंचमुखी रूप से. इनमें से एक शक्ति का रूप है दूसरा शक्ति का प्रतीक. इस दिन हनुमान के पंचमुखी रूप की पूजा करके कोई भी लाभ उठा सकता है.