वो रूप बदलते हैं, वो मनचाहा वरदान देते हैं और जिसकी जैसी कामना होती है उसे वैसा ही दर्शन देते हैं. उत्तरप्रदेश के हमीरपुरु में विराजने वाले पवनपुत्र की यही तो महिमा है. कहा तो ये भी जाता है कि दिन में तीन बार रूप बदलने वाले संकटमोचन के दरबार से आजतक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है.