मेहंदी दुल्हन के हाथों पर रचकर उनके श्रृंगार में चार चांद लगा देती है. मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा लगता है और यह कन्याओं से लेकर सुहागिनों तक के रूप को संवार देती है. हाथों पर रच कर सुर्ख लाल रंग देने वाली मेहंदी, आपके जीवन में भी प्यार-मोहब्बत के साथ-साथ धन संपत्ति जैसे सुखों की लाली बिखेर सकती है.