सत्यम शिवम सुंदरम इस कड़ी में हम पहुंचे हैं द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दूसरे पड़ा यानी काशी विश्वनाथ मंदिर. काशी विश्ननाथ मंदिर सुबह 4 बजे भक्तों के लिए खोल दिया जााता हैय कहा जाता है कि 1969-70 के दशक में भी रानी अहिल्या बाई होल्कर ने इसका पुनिर्माण कराया था. आइए इस वीडियो में जानते हैं काशी विश्वनाथ के इतिहास के बारे में.