प्यार वो अनमोल रत्न है जिसके बिना दुनिया की कल्पना ही नहीं हो सकती है. लेकिन हर किसी के नसीब में प्यार हो ये भी मुमकिन नहीं है. क्योंकि हर राशि के लिए प्यार की परिभाषा अलग हो सकती है. धर्म में आज हम इसी पर बात करेंगे. और जानेंगे आपकी राशि अनुसार कैसा होगा आपका प्यार.प्रेम कहें, प्यार कहें, इश्क कहें या कहें लव. चाहे जिस नाम से आप इस एहससा को जानें. ये जरूरत तो सबकी है. क्चाहे इंसान हो या कोई जानवर या दूसरे जीव जंतु सभी जीवों में एक भाव सामान्य है, वो है प्रेम. प्यार के बदले प्यार सब ही पाना चाहते हैं. इंसानी भावनाएं तो कई हैं पर प्यार ही सर्वोपरी क्यों है.