अपनी टेढ़ी चाल और वक्री दृष्टि से सबको डरा कर रखने वाले शनि काले वस्त्र और तेल के सामने बेबस हो जाते हैं. कहते हैं शनिवार को अगर शनि देव को सरसों का तेल और काला वस्त्र चढ़ा दिया जाए तो बड़ी से बड़ी मुश्किल पल भर में खत्म हो जाती है.