आपने अक्सर सुना होगा कि किसी त्योहार में भद्रा का साया है. भद्रा के साये में किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है. तो क्या भद्रा का डर जातकों के मन में खौफ पैदा कर देता है. जानिए भद्रा के साए से कैसे सुरक्षित रह सकेंगे आप.