होली आई नहीं कि हाथों में लाठी लिए बरसाने की हुरियारिनें टूट पड़ती हैं नंदगांव से आए हुरियारों पर और पुरुष हाथ में ढाल लेकर जैसे-तैसे खुद को बचाते हैं गोपियों की लाठियों से.