भक्त और भगवान के अटूट रिश्ते की गवाही देता ये है सांवेर का हनुमान मंदिर. यहां आते ही भक्त डूब जाते हैं भगवान की भक्ति में, उनकी आराधना में. भक्ति उनकी, जिन्होंने खुद श्रीराम की ऐसी भक्ति की जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है.