scorecardresearch
 
Advertisement

यहां आज भी हैं पवनपुत्र हनुमान के निशान

यहां आज भी हैं पवनपुत्र हनुमान के निशान

पांचहजार फीट की ऊंचाई पर बना है आस्था का ऐसा परम धाम जहां आज भी मिलते हैं पवनपुत्र हनुमान के निशान. जी हां धर्म में सैर ऐसे धाम की जहां पहुंचना बेहद मुश्किल है लेकिन जो कोई यहां पवनपुत्र के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर लेता है, उसकी कोई इच्छा बाकी नहीं रहती. ये जगह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहीं पर बालक हनुमान के मुहं में समा गए थे जग को रोशन करने वाले सूर्य भगवान.

Advertisement
Advertisement