झांसी में मां पीतांबरा का सिद्धपीठ है. मां का ये धाम इसलिए अनोखा है क्योंकि भक्तों को यहां मां के दर्शन होते हैं एक छोटी सी खिड़की से. इस सिद्धपीठ की विशेषता ही यही है कि यहां से कभी कोई खाली हाथ नहीं जाता, यहां कोई पुकार कभी अनसुनी नहीं रहती, राजा हो या रंक, मां के नेत्र सभी पर एक समान कृपा बरसाते हैं.