शिव के दर्शनों की लालसा हर भक्त के मन में होती है और अगर किसी को एक ही छत के नीचे महादेव के 11 रूपों के दर्शनों का सौभाग्य मिल जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाए. बिहार के मधुबनी में एक ही मंदिर में 11 शिवलिंग के दर्शन करने से भक्तों को मिल जाता है सात जन्मों का पुण्य.