करवाचौथ पर चौथ के चांद के इंतजार में बैठी सुहागिनों के लिए तो ये पर्व सुहाग की सलामती का पर्व है, चांद से सुख समृद्धि मांगने का पर्व है करवाचौथ. देशभर में सुहागिनें अपनी-अपनी तरह से पूजा की तैयारियों, साज श्रृंगार और खरीददारी में जुटी हुईं हैं. अब इंतजार है तो केवल चांद के दीदार का.