केदारनाथ त्रासदी को आज एक साल हो गया. इस त्रासदी की पहली बरसी पर वो भयानक यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं जिन्होंने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया था. त्रासदी बीत गई, तमाम दर्द भरी यादें छोड़ गई. इन सबके बीच अब एक बार फिर केदारनाथ में व्यवस्था पटरी पर लाने की कोशिश जारी है. केदारधाम में एक बार फिर भक्तों की भीड़ जुटने लगी है और लगने लगा है हर हर महादेव का जयकारा.