केदानाथ मंदिर में फिर होगी महादेव की जय जयकार. केदारनाथ में कुदरत के कोहराम के बाद फिर गूंजेगा आस्था का शंख. पुजारी तैयार हैं, मंदिर समिति की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इंतजार अब चंद घंटों का है. सैलाब से टकराकर, महाविनाश को भुलाकर केदारनाथ मंदिर में फिर पूजा होगी.