एक बार फिर केदारनाथ धाम में गूंजने वाला है बम-बम भोले का जयकारा. एक बार फिर भक्तों से रौशन होगी केदारघाटी. ऐसे में नवरात्र के पावन मौके पर भक्तों के मिली है केदारनाथ यात्रा शुरू होने की खुशखबरी. जी हां, नवरात्र से यानि 5 अक्टूबर से केदारनाथ के द्वार भक्तों के लिए एक बार फिर खुल जाएंगे.