शनि के विषदोषों का आज होगा अंत, हर समस्या का मिलेगा समाधान क्योंकि आज होंगे शनि प्रसन्न. आज पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र का शनिवार है और आज ही के दिन शनि की राशि में होंगे चंद्रमा, यानि आज शाम की गई एक छोटी सी पूजा और दान से आप पा सकते हैं शनिदेव का वरदान. यही नहीं कुंडली में मौजूद आठ प्रकार के शनि विषदोषों से भी आपको मिल सकती है हमेशा के लिए मुक्ति.