आज धर्म में बात उस देव की जिनसे ये पूरा संसार प्रकाशमान है. सारी सृष्टि में ऊर्जा और प्रकाश का कारण सूर्य देव ही हैं. सूर्य अगर कुंडली में मजबूत हो तो कोई भी व्यक्ति यशस्वी और सम्पन्न हो जाता है. ऐसा हम नहीं शास्त्र कहते हैं. शास्त्रो में सूर्य को साक्षात देव भी माना जाता है. राजकीय सेवा समेत कई अन्य क्षेत्रों में रोजगार के पीछे भी सूर्य की भूमिका होती है. आज रविवार है यानि सूर्य देव को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन. तो चलिए जानते हैं किन पूजा-विधियों से आप कर सकते हैं सूर्य देव को प्रसन्न.
In Dharam, we will talk about Surya Dev, the Hindu god. He is considered the creator of the universe and the source of all life. He is the supreme soul who brings light and warmth to the world. As per astrology, the Sun God plays a very important role in employment. Today is Sunday and that is the best day to please Sun God. Know about some divine tips to please Sun God. If anyone has a strong desire to get a job then these simple tips can help you in getting your dream job by offering prayers to Sun God.