महादेव के जितने मंदिर हैं उतने ही उनके रूप भी हैं. दर्शन शिव के एक ऐसे धाम के जहां एक शिवलिंग में समाए हैं सैकड़ों शिवलिंग. 14 टन वजन और 11 फीट ऊंचे इस शिवलिंग में सहस्त्र शिवलिंग के दर्शन कर श्रद्दालु भी शिवमय हो जाते हैं और रम जाते हैं शिवभक्ति में.