16 कलाओं के ज्ञाता कृष्ण के कई रुप हैं, कोई उन्हें कृष्ण बुलाता है तो कोई माखनचोर. कोई पुकारता है कन्हैया तो कोई मुरलीधर और कोई नंदलाला. देवकीनंदन का एक ऐसा रुप है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे और वो है उनका देवी रुप.