कुंभ में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर महास्नान के लिए करोड़ों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. इस बार का ये पर्व बेहद खास भी है. एक तो माघी पूर्णिमा है, बारह बरसों के बाद कुंभ आया है और इन दोनों के साथ यह पावन अवसर सोमवार के दिन आया है.