शनिदेव की कृपा पाने के लिए आज तक आपने उन्हें तेल चढ़ाया होगा. तिल, उड़द और लोहे से भी शनिदेव को खुश किया होगा. क्या कभी कुमकुम से शनिदेव को प्रसन्न किया है आपने? अगर नहीं तो जानिए कैसे बनाए कुमकुम से शनियंत्र और कैसे करें शनिदेव को खुश.